Share the Post
हल्द्वानी/स्वप्निल : बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद पर सरकारी बुलडोजर का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने जबरदस्त हिंसा कर दी। बता दें कि अवैध मस्जिद पर कार्यवाई का विरोध कर रहे लोगों ने पथराव किया। सरकारी बुलडोजर सहित कर्मचारियो पर भी हमला हुआ।
ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी मामले में उच्च स्तरीय बैठक बुला कर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालत की समीक्षा की। वही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया और दंगाइयों को देखते ही गोली मरने के आदेश तक जारी कर दिया।

By admin

error: Content is protected !!