Share the Post
देहरादून/स्वप्निल : मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशालय से एक बड़ी खबर आई है। बता दें कि  उत्तराखंड एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी राजेन्द्र सिंह नाथ ने सोमवार को  दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के अर्जेंटीना में स्थित सबसे ऊँची चोटी माउंट अंकोकागुआ (6961 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह कर देश व उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड अभिनव कुमार ने सफलतापूर्वक आरोहण करने के लिए मुख्य आरक्षी राजेन्द्रनाथ की सराहना की। देश व उत्तराखंड पुलिस का नाम गौरवान्वित किये जाने पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रु 10,000 के नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी।
वही पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल ने राजेन्द्र नाथ को सफल आरोहण के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन पर्वतारोहण अभियानों से प्राप्त अनुभव हाई एल्टीट्यूड एरिया में एसडीआरएफ की कार्यदक्षता व निपुणता बढ़ाने में अत्यंत सहायक होगा।
साथ ही सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने भी
 राजेंद्र नाथ को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर भारतीय एवं उत्तराखंड पुलिस का ध्वज लहराने के लिए शुभकामनाएं दी गयी एवं कहा कि इससे अन्य कार्मिकों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

By admin

error: Content is protected !!