Share the Post

बुधवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के सभागार में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।

बता दें कि डीजीपी कुमार कुछ दिन पहले ही जयपुर में आयोजित 58वीं अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन-2023 में प्रतिभाग कर लौटे हैं। उसके बाद उन्होनें लगातार वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के साथ कई महत्वपूर्ण बैठकें कर रहें है। वही इस बैठक में डीजीपी कुमार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों, नए आपराधिक कानूनों, आतंकवाद विरोधी रणनीतियाँ, साइबर क्राइम आदि के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत कराया और सम्मेलन के विभिन्न बिन्दुओं और सुझावों पर चर्चा की गई ।

ऐसे में डीजीपी  कुमार ने नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने की तैयारी करने और नए आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में जनता को भी जागरूक करने हेतु स्थानीय भाषाओं में सामग्री तैयार करने हेतु निर्देश भी दिया।

By admin

error: Content is protected !!