Share the Post

देहरादून/स्वप्निल : मंगलवार को संस्थापक सुरेन्द्र अग्रवाल की अगुवाई में समाजिक संस्था “संगमन” की टीम राजधानी देहरादून स्थित सूचना महानिदेशालय में अपर निदेशक सूचना अशीष त्रिपाठी से मुलाकात की।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारीयों ने पुष्पगुच्छ दे कर एडी अशीष त्रिपाठी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तो वहीं संस्था के संस्थापक सुरेन्द्र अग्रवाल, संस्थापक सदस्य रचना गर्ग, संस्थापक सदस्य विजेंद्र यादव ने संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

बता दें संगमन संस्था गत 3 माह से अनेकों विभागों के अनुभवी अधिकारीयों, सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारीयों और समाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रहें समाज चिंतकों से उत्तराखंड की बेहतरी हेतु सुझाव प्राप्त कर रही है। संस्था ने अभी तक कई विद्वजन और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सुझाव प्राप्त कर चुकी है।

आपको यह भी बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की मंशा लिये कार्य कर रहें है। ऐसे में संगमन संस्था भी अपनी जन भागीदरी सुनिश्चित करेगी और एक ‘सुझाव श्रृंखला’ बना कर सीएम साहब को सादर प्रेषित करेगी।

वहीं संस्था के इस समाजिक कार्य प्रणाली को जानने उपरांत एडी साहब ने भी संस्था को अपनी शुभकामनाएं देते हुये पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाया।

इस दौरान संस्थापक सदस्य स्वप्निल सिन्हा, सदस्य प्रमोद बेलवाल और विवेक कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहें।

By admin

error: Content is protected !!