देहरादून (ब्यूरो चीफ): मंगलवार को देहरादून के भगवानपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज घारकोट में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी डाo प्रदीप रावत ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक हमारे समाज के स्तंभ होते है। उन्होनें कहा कि हमारे राजकीय विद्यालयों के बच्चें किसी भी बड़े निजी स्कूलों के बच्चों से कम नही है। राजकीय विद्यालयों के बच्चों में अद्भूत प्रतिभा होती है। समान्य परिवार से आने वाले बच्चें के लिये राजकीय विद्यालयों पर सरकार का विशेष ध्यान रहता है। आज मुझे अनेकों निजी स्कूलों द्वारा अतिथि स्वरूप आमंत्रित किया जाता है पर कभी भी नही जाता, मेरा पुरा ध्यान अपने राजकीय विद्यालयों पर ही रहता है।
वही उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर शिक्षा किसी बड़े भवन से नही बल्कि उच्च स्तरीय शिक्षकों से होती है। उन्होने स्कूल के प्राचार्य डाo अतुल श्रीवास्तव और सभी शिक्षकों के योगदान को खूब सराहा।
बता दें कि प्राचार्य डाo अतुल श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता गौड़ उनियाल का आभार जताते हुये विद्यालय की उपलब्धियों को बताया। वही उन्होने विद्यालय के तमाम शिक्षकों और कार्यक्रम में भाग लिये तमाम छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
वही विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मंगलगीत, शिव स्तुति, घूमर, धुधती और फ्यूजन नृत्य प्रस्तुत किया गया। इन कार्यक्रमों में काजल, तनिषा, आंशिका, मनीषा, आँचाल और अंजलि सहित कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वही शिक्षकों और छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया गया। वही मंच संचालन विधालय की अंबिका कोठरी और अमन ने किया।
साथ ही इस अवसर पर अधिकारीयों ने विद्यालय की पुस्तिका का विमोचन किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान हँसो देवी , अरुण कैंथोला, दिनेश रावत, तेजवीर भिडोला, अनिरुद्ध सोलंकी, पीटीए अध्यक्ष सुभाष कोठारी सहित, स्कूल के अध्यापक के एन सती, अमर सिंह बुटोला, दलेर सिंह, वी एल शाह, मुशायदा परवीन, अफ्शा जवी, गणेश चौधरी, शकुन्तला भंडारी और प्राची आहूवलिया सहित अन्य शिक्षक शैक्षिकाये मौजूद रही।