भारतीय संस्कृति में माना जाता है कि ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ होता है। वही समाजिक प्राणी माने जाने वाले मनुष्य आजकल अपने अपने ही कार्यो में व्यस्थ है। पर फिर भी कुछ ऐसे लोग भी है जो अपना कुछ समय और धन का व्यय समाज के लिये करते है। ऐसी ही राजधानी देहरादून की एक समाजिक संस्था है ‘सोसाइटी फ़ौर चाईल्ड ऐण्ड सोशल डेवलपमेंट’ ।
बता दें कि रविवार की देर शाम दून सोसाइटी द्वारा रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक के मध्य ठण्ड से ठिठूर रहें सैकड़ो लोगों को चयनित कर उन्हें गर्म कंबल का वितरण किया गया।
वही सोसाइटी के पदाधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव ने जन उजाला से बताया कि सोसाइटी फ़ौर चाईल्ड ऐण्ड सोशल डेवलपमेंट’ निर्धन, असहाय और जरुरतमंदो का सहारा बनने का प्रयास करती है। सोसाइटी द्वारा ऐसे कई समाजिक गतिविधियों की जाती है जिससे किसी जरूरतमंद को राहत पहुंचाया जा सकें।
इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष निर्यक शाह, सचिव दिप्ती शाह, मनीषा गुसाईं, आकृति विश्नोई, अमित सेठी सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।