सैकड़ों पत्रकारों की मौजूदगी में ‘वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा के श्रमिक मंत्र स्टूडियो का हुआ उद्घाटन’

शनिवार को राजधानी देहरादून के नेहरु कॉलोनी में श्रमिक मंत्र के नवनिर्मित स्टुडियो का वरिष्ठ समाजसेवी व राजनेता वीर सिंह पवार ने रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजनेता वीर सिंह पवार ने श्रमिक मंत्र को अपनी शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आज सोशल मीडिया ने टीवी चैनलों को पीछे छोड़ दिया है और सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य तथा देश-विदेश के लोगों को हर जगह की खबरें तत्काल ही मिल जाती है I उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा सशक्त माध्यम बन चुका है जो कि दूरसंचार की दुनिया में काफी शक्तिशाली हो गया है I

बता दें कि श्रमिक मंत्र के स्वामी आलोक शर्मा का नाम उत्तराखंड में तेजतर्रार और खोजी पत्रकारों में आता है। आलोक शर्मा द्वारा बनाई गई  विभागों में चल रही अनियमिततायों की खबरों खूब पसंद किया जाता है। शर्मा न्यूज़ पोर्टल्स संचालकों के नेता भी है।

साथ ही वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मदत शर्मा, वीडी शर्मा, राकेश भाटी, नरेश मिनोचा, राकेश बिजल्वाण और घनश्याम जोशी ने श्रमिक मंत्र की खबरों की सराहना करते हुए स्वामी आलोक शर्मा के बारे में कहा कि आजकल पत्रकार सिर्फ सरकार की उपलब्धियों को गिनाने की होड़ में लगे है पर आलोक शर्मा में सच को सच कहने की साहस है।

वहीं वरिष्ठ पत्रकारों ने यह भी कहा कि आलोक शर्मा निर्भीक और निस्पक्ष पत्रकारिता करते है। जिससे हमें भी बल मिलता है। सरकारी विभागों में हो रही अनियमितताओं को प्रमुखता से उठाना और भ्रष्टाचार के खिलाफ आग उगलती खबरें बनाना ही आलोक शर्मा को औरों से अलग पहचान दिलाती है।

इस दौरान गुणानंद जखमोला, अवधेश नौटियाल, अरुण कुमार यादव, अखिलेश व्यास, हर्षनिधि शर्मा, अरुण पांडेय, दीपक धीमान, शुशील त्यागी, अरुण कुमार मोंगा, वीर सिंह चौहान, सोमपाल सिंह, सुरेंद्र रावत, हरीश कंडवाल (मनखी), रमन जायसवाल, अफरोज खान, स्वप्निल सिन्हा, अमित अमोली, प्रदीप कुकरेती, सतीश कोठरी, सुभाष गौड़, पवन दीक्षित, आशीष रमोला, मदन मोहन जोशी, के डी बंगवाल, उमाशंकर कुकरेती, रणजीत सिंह रावत, दीवान सिंह राणा, विक्रम रौथाण, पंकज भंडारी, मोहम्मद खालिद, मोनू रजवान, मनमोहन बधानी, सुनील वर्मा, प्रदीप राणा, प्रमोद बेलवाल, विवेक श्रीवास्तव  सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहें।

ऐसे में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखंड के सोशल मीडिया प्रभाग में कार्यरत सुरेश भट्ट और प्रशांत रावत ने भी कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।