शिवभक्त मोदी की दिखी अद्भुत शिवभक्ति तो ‘विकास पुरुष मोदी ने उत्तराखंड को दे गए 4200 करोड़ की सौगात’

पिथौरागढ़ (स्वप्निल) : गुरुवार को अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे आए। पीएम मोदी सुबह-सुबह पिथौरागढ़ पहुंच कर उन्‍होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की के बाद लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है। उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।

वही पीएम मोदी ने बीआरओ और आईटीबीपी के जवानों के साथ हुई मुलाकात की। उन्होंने वहां की स्थानीय कालीन के स्टॉल को भी देखा। साथ ही उन्होंने भरी जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि अगला दशक उत्तराखंड का होगा। उसके बाद उन्होनें अपने भाषड़ में कहा कि उत्तराखंड की जनता को देव तुल्य बताया और कई उन्हें मेरे परिवार जन बोल कर सम्बोधित किया।

इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमित सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, सहित कई कैबिनेट मंत्री और सांसद, विधायक मौजूद रहें।

पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी कई सौगाते।

एनएच 309 में बागेश्वर से कनालीछीना तक डबल लेन सड़क बनेगी।

पिथौरागढ़- घाट- टनकपुर रोड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का ट्रीटमेंट कार्य शुरू होने वाला है।

प्रदेश के 74 गांवों को जोड़ने के लिए 22 मोटर पुल और 10 पैदल पुल नये बनेंगे।

एसडीआरएफ के लिये आपदा प्रबंधन उपकरण और अग्निशमन सेवाओं का विस्तार किया जायेगा।

देहरादून में स्टेट इमरजेंसी आपरेशन सेंटर का उच्चीकरण किया जायेगा।

नैनीताल बलियानाला में भूस्खलन रोकने को ट्रीटमेंट कार्य शुरू होगा।

प्रदेश के बीस माडल डिग्री कालेज में 15 हास्टल और कंप्यूटर लैब का निर्माण किया जायेगा।

अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर में 100 और चंपावत में 50 बेड का चिकित्सालय का होगा निर्माण।

हल्द्वानी में एसट्रोटर्फ हाकी ग्राउंड
और रूद्रपुर में विलोड्रोम स्टेडियम का होगा निर्माण।