देहरादून (स्वप्निल) : शनिवार को उत्तराखंड शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने एक अहम आदेश जारी किया है। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को यह आदेश जारी किया है कि वह स्थानीय मौसम को देखते हुए स्कूलों के संचालन की व्यव्स्था सुनिश्चित करें।
बता दें कि उन्होनें अपने इस आदेश में कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश से आपदा और भुस्खलन की स्थिति बनी है ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल बड़े फैसलें लेने पड़ेंगे, साथ ही अधिकारीयों को यह भी निर्देश दिया की मौसम विभाग के अलार्ट पर हमेशा नजर बनाए रखें और स्थिति जरा भी प्रतिकूल नजर आए तो उस पर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिले के जिलाधिकारियों के अनुमोदन पर तत्काल स्कूलों की छुट्टी कर दी जाए।
ऐसे में उन्होनें स्कूलों को यह भी निर्देश जारी किया है कि सुरक्षा को देखते हुए भवन के जर्जर कमरों के आस पास पास भी छात्रों को ना बैठाया जाए उसके लिये कोई नया विकल्प तैयार किया जाए एवं किसी भी अनहोनी होने का आभास होते ही स्कूल प्रबंधन तत्काल फोन पर विभाग और प्रशासन को सूचित करे।