बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से कोटक महेंद्रा बैंक के उच्चाधिकारियों ने मुलाकात की।
इस अवसर पर मंत्री डॉo अग्रवाल ने दुर्गम क्षेत्रों में ग्रामीणों की सुविधाओं को देखते हुए बैंक की शाखाओं का विस्तार करने को कहा।
वही उन्होनें कहा कि कोटक महिंद्रा बैक राज्य के चहुंमुंखी विकास की धारा से जुड़कर संपूर्ण प्रदेश में विस्तार कर सीएसआर के जरिए सहयोग प्रदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के अंतर्गत नौजवान आत्मनिर्भर बने, स्टार्ट अप कर अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराए, इस दिशा में बैंक अग्रसर है।
बता दें कि उन्होंने कहा कि कोटक महिंद्रा बैक उद्यमियों व व्यापारियों को ऋण और अग्रिम प्रदान कर देश मे व्यापार को बढ़ावा देने में प्रयासरत है। कहा कि व्यापार की प्रक्रिया सरल व उन्नत बनें, यही बैंकिंग की विशेषता होंनी चाहिए।
ऐसे में उन्होने कहा कि बैंक की 13 ब्रांच उत्तराखंड में हैं, जिनमें गढ़वाल में 07 तथा कुमाऊँ में 06 है। उन्होंने प्रत्येक जिले में शाखा खोलने को कहा।
इस दौरान बैंक के जोनल हेड मनीष कपूर, एरिया हेड नीरज त्रिपाठी, स्टेट हेड शोभित अग्रवाल मौजूद रहें ।