रविवार को पूरबियों का अंतरराष्ट्रीय संगठन पूर्वा सांस्कृतिक मंच द्वारा इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल में 99 फिसदी अंक पाकर टाॅपर बने सुशांत को इस बार 3 दिसंबर को देशरत्न डा राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर “डा राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान 2023” से सम्मानित किया जायेगा। इसकी घोषणा स्वयं मंच के महासचिव सुभाष झा ने की।
साथ ही मंच के संस्थापक-महासचिव सुभाष झा की अगुवाई में एक टीम चिन्याली सौड़ सुशांत के घर गयी जो उनसे मिलकर उनके पिता को इसकी सूचना दी, और सुशांत को मिष्ठान खिलाया कर गीता भेंट किया गया।
ऐसे में मंच महासचिव सुभाष झा ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से लगातार डा0 राजेंद्र प्रसाद की जयंती देश विभिन हिस्सों में मनाया करती है और इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र विशिष्ट स्थान पाने वाले पूरबिये मूल व्यक्ति को यह सम्मान प्रदान करती है।
बता दें कि इससे पहले भी आई आई टीयन मनीष गुप्ता एवं आईएएस ऋचा रत्नम एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के ज्ञान प्रकाश को भी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है।
आपको यह भी बता दे कि हर वर्ष पूर्वा मंच पांच सदस्यीय समिति गहन विमर्श व परीक्षण के बाद एक विजेता की घोषणा करती है। वही सुशांत यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम के विजेता है। जिनका इस वर्ष के लिए चयन किया गया है।
इस दौरान मंच से सचिव डा अनंतमणि त्रिवेदी एवं विधि सलाहकार विशाल सिंह मौजूद रहें।