शनिवार को राजधानी देहरादून के फुलसैनी निवासी सतेंद्र सिंह राणा व रजनी राणा की दिव्यांग पुत्री अनन्या राणा को जानी-मानी समाज सेविका डाo गार्गी मिश्रा ने व्हील चीयर भेंट की और नवरात्रों पर नारी शक्ति को बढ़ावा देते हुए मातारानी की चुनरी ओढ़ाकर अनन्या को सम्मानित किया।
बता दें कि समाजसेवी संस्था “अभ्युदय वात्सल्यम”, जो भारत देश के अनेक राज्यों में कार्य कर रहा हैं संस्था के संस्थापक डाo अशोक कुमार मिश्र “क्षितिज” व अध्यक्ष व निदेशक डाo गार्गी मिश्रा है। इनके द्वारा समय समय समाजसेवा के अनेको कार्य किए जाते रहें है।
इस अवसर पर अभ्युदय वात्सल्यम की निदेशक व अध्यक्ष डॉ गार्गी मिश्रा ने कहा मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है आज मुझे बहुत खुशी हुईं की हम किसी के काम आ सके। हमारी संस्था समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित भी करती हैं ताकि उन्हें नई ऊर्जा मिल सके।
साथ ही डॉo अशोक कुमार मिश्र “क्षितिज ” ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज में छिपी प्रतिभाओं व असहाय लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ेने का प्रयास करता हूं।
वही सतेंद्र सिंह राणा ने कहा कि आज मेरी बेटी को जो व्हील चेयर मिली है, उसके लिए मैं डाo अशोक मिश्रा और उनकी पत्नी डाo गार्गी का आभार व्यक्त किया।
ऐसे रजनी राणा ने डॉ सोनी, “अभ्युदय वात्सल्यम” के संस्थापक डॉ अशोक कुमार मिश्र “क्षितिज” व गार्गी मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा, आप लोगों की वजह मेरी बेटी को व्हील चेयर मिली है अब हम अपनी बेटी को स्कूल पढ़ाने भेजेंगे, आप लोगों ने जो सम्मान मेरी बेटी को दिया मैं आपकी आभारी रहूंगी।
इस दौरान वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक सोनी ,जीतसिंह राणा, बीरसिंह राणा, छजीत, लक्ष्मी देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।