निर्माणाधीन सैन्यधाम का मंत्री गणेश जोशी ने किया मुआयना ‘आईएनएस विक्रांत का एक मॉडल स्थापित करने का दिया निर्देश’

शुक्रवार को देहरादून के गुनियाल गांव पहुंचकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचे मंत्री जोशी ने निर्माण कार्यों का मुआयना कर सैन्यधाम के निर्माण कार्यों की मौके पर मौजूद अधिकारियों से प्रगति की जानकारी प्राप्त की। सैन्यधाम के निर्माण कार्यों का जायजा लेते सैनिक कल्याण मंत्री ने तेज गति से चल रहे निर्माण कार्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था से संतुष्ट नजर आए।

वही उन्होने कहा कि सैन्यधाम का निर्माण कार्य 40 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण हो। साथ ही, निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा पूरे देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है।

साथ ही उन्होने कहा कि सैन्य धाम में आईएनएस विक्रांत का एक मॉडल सैन्य धाम में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के स्वरूप उत्तराखंड में सैन्य धाम निर्माण हो रहा है। मंत्री ने कहा यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट भी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सैन्य धाम में विशेष रुचि है। वह भी लगातार निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करते हैं।

बता दें कि उन्होंने कहा सैन्य धाम निर्माण में बजट की कोई कमी नहीं है। उन्हो ने कहा इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वस्त किया है कि बजट की आवश्यकता पड़ने पर उसे पूरा किया जायेगा।

आपको यह भी बता दे कि उन्होने कहा भारतीय सेना में जिन दो सैनिकों की पूजा होती है, बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह उनके मंदिर सैनी धाम में बनाए जा रहे हैं इसी प्रकार सैन्य धाम का मुख्य गेट देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है।

ऐसे में उन्होने भरोसा जताते हुए कहा कि सैन्य धाम के बनने के बाद जिस प्रकार चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं। ठीक उसी प्रकार से ने सैन्यधाम को देखने लोग यहां आएंगे। इस भावना के साथ सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है।

इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग के अपर सचिव सीएस धर्मसत्तू, संयुक्त सचिव सुनील सिंह, सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।