बृहस्पतिवार को रंगों के त्योहार होली को लेकर उत्तराखंड राजभवन में आयोजित राज्यपाल महामहिम गुरुमीत सिंह ने होली मिलन समारोह में गुलाल से होली खेलते नजर आएं।
ऐसे में उन्होनें आपसी प्रेम, भाईचारा, एकता का संदेश देते हुए महामहिम ने उत्तराखंड वासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। वही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि आज का दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि आज होली के साथ साथ बसन्तोत्सव व महिला दिवस भी है।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, वरिष्ठ आईएएस रविनाथ रमन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, संयुक्त निदेशक व राजभवन मीडिया सेन्टर प्रभारी डा नितिन उपाध्याय सहित शासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।