सीएम धामी ने लिया ‘अभी हाल में ही उत्तराखंड को मिलें HMT कंपनी का जायजा’

मंगलवार की प्रातः नैनीताल जिले के रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। एचएमटी फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मास्टरप्लान बनाकर इस क्षेत्र का विकास किया जायेगा। जिससे यहां के क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिले यही प्राथमिकता है।

वही सिंह धामी ने निरीक्षण स्थल पर आयुक्त दीपक रावत एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर सम्भावनाओं पर विचार विमर्श किया। निरीक्षण दौरान एचएमटी फैक्ट्री के कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

ऐसे में सीएम धामी ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगों का समाधान किया जायेगा।एचएमटी फैक्ट्री का 1982 में कार्य प्रारम्भ हुआ तथा 1985 में फैक्ट्री का प्रोडेक्शन प्रारम्भ हुआ। नवम्बर 2016 में एचएमटी फैक्ट्री को बन्द कर दिया गया था। एचएमटी फैक्ट्री का कुल 45.33 एकड़ भूमि पर काबिज है पिछले दिनों केन्द्र सरकार द्वारा एचएमटी फैक्ट्री को राज्य सरकार को सौंप दिया है।

इस दौरान मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, विधायक रामसिंह कैडा, डीआईजी नीलेश, एसएसपी पंकज भटट सहित अन्य लोग मौजूद रहें।