उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव में 2017 की तुलना में आपराधिक पृष्ठभूमि के नेता बढ़े है, बता दें कि इस बार नामांकन कराने वाले 632 प्रत्याशियों में से 101 है अपराधिक पृष्ठभूमि के नेता है।
वही 2017 के विधानसभा चुनाव में 92 प्रत्याशी अपराधिक पृष्ठभूमि वाले थे। साथ ही इस बार सबसे ज्यादा कॉन्ग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी हैं जो आपराधिक पृष्ठभूमि वाले है जिन्होंने चुनाव मैदान में उतरे है।
आप जान लें कि किस पार्टी में कितने है दागी …?
कांग्रेस में 22
निर्दलीय 21
आम आदमी पार्टी में 13
भाजपा में 12
बसपा में 11
यूकेडी में 7
समाजवादी पार्टी में 6
एवम कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों के भी प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि के मौजूद है।