उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने इस बार अपनी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर रही हैं। आज बुधवार को पार्टी के आलानेताओं ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र जारी किया। जिसमें जनता तक अपनी पकड बनाने के लिए कई अहम घोषणाएं शामिल की गई है।
अब जाने कांग्रेस के घोषणापत्र की खास खास बातें……..?
1 उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनते ही चार लाख सरकारी नौकरीए रिक्त पदों को भरा जाएगा।
2 रोडवेज की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा।
3 प्रदेक की सरकारी नौकरियों में 40 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
4 पर्यटन को बढ़ावा देने को विशेष रणनीति बनाया जाएगा।
5 महिलाओं के लिए पुलिस विभाग में 40 फीसदी पद रिजर्व होंगें।
6 प्रदेश में पर्यटन पुलिस का गठनए स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलेगा।
7 राज्य की सभी आशा-आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय डेढ़ गुणा बढ़ाया जाएगा।
8 आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सालाना 40 हजार की आर्थिक मदद।
9 खासकर स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस, ड्रोन से दवाइयां पहुंचाएंगे।
10 राज्य में फलएसब्जीए दालेंए तेल सहित खाद्य पदार्थों व महंगाई कंट्रोल करेंगे।
11 प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड-पे
12 उत्तराखंड के स्नाकोत्तर छात्रों को पांच लाख रुपये तक क्रेडिट कार्ड
13 उत्तराखंड में लोकायुक्त व्यवस्था होगी लागू।
14 गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडर की व्यवस्था।
15 एक बार फिर से मेरे बुजुर्ग, मेरी तीर्थ योजना होगी शुरू।
इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता विपक्ष प्रीतम सिंह सहित कई आला नेता मौजूद रहें।