सचिवालय में अधिकारियों ने फहराया तिरंगा, मिश्रा दंपति 26 किमी दौड़ कर पहुंचे सचिवालय

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। वही उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव डॉo एसएस संधु ने ध्वजारोहण किया। साथ ही सचिवालय में गठित सचिवालय एथलेटिक्स क्लब ने भी ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया।

बता दें कि इस आयोजन में सचिवालय के विभिन्न विभागों के कई अधिकारीयों ने प्रतिभाग किया। परंतु इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहें सचिवालय में बतौर अनुभाग अधिकारी कार्यरत डॉo अशोक कुमार मिश्र और उनकी धर्मपत्नी डॉo गार्गी मिश्रा जो अपने घर से 26 किलोमीटर की दौड़ लगा कर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

ध्वजारोहण के उपरांत फोटो लेते सचिवालय के अधिकारी

इस दौरान डॉo मिश्रा दंपत्ति ने आजादी के आंदोलन में शहीद हुए अमर सैनानियों व क्रान्तिकारियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आपको यह भी बता दें कि डॉo अशोक मिश्रा एवं उनकी धर्मपत्नी डॉo गार्गी मिश्रा लंबे समय से समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा कई विषयों पर अनेकों सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

इस अवसर पर गोकुला नन्द पन्त, रंजना, गोदावरी रावत, जी एस पन्त, राजीव नैन पाण्डेय, बी एस बोरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY