पत्ता साफ : उत्तराखंड में बीजेपी ने अपने 10 सिटिंग विधायकों का टिकट काटा, इन उम्मीदवारों को दिया मौका

अगले माह होने वाले विधनसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने 59 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। जिनमें से पार्टी ने मौजूदा 10 सिटिंग एमएलए का टिकट काट दिया है उनके नाम इस प्रकार हैं।

विधानसभा थराली से भोपाल राम टम्टा को टिकट दिया गया है। यहां से मुन्नी देवी का टिकट काटा गया है। कर्णप्रयाग से सुरेंद्र सिंह नेगी का टिकट काटकर अनिल नौटियाल को दिया गया है।

वही खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का टिकट काटकर उनकी पत्नी रानी देवयानी को दिया गया है। हालांकि, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खुद ही पार्टी से अपनी पत्नी को टिकट देने की मांग कर रहे थे।

साथ ही यमकेश्वर विधानसभा से रितु खंडूरी का टिकट काटकर रेणु बिष्ट को दिया गया है। पौड़ी विधानसभा से विधायक मुकेश कोली का टिकट काटकर राजकुमार पोरी को दिया गया। गंगोलीहाट से मीना गंगोला का टिकट काटकर फकीर राम टम्टा को दिया गया है । कपकोट से बलवंत भौर्याल का टिकट काटकर सुरेश गढ़िया को दिया गया है । द्वाराहाट से महेश नेगी का टिकट काटकर अनिल शाही को टिकट दिया गया है‌ ।

ऐसे में अल्मोड़ा से कैलाश शर्मा को टिकट देकर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का टिकट काट दिया गया है। काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा का टिकट काटकर उनके बेटे त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिया गया है। यहां भी हरभजन सिंह चीमा ने ही अपने बेटे के लिए पैरवी की थी। अब उत्तराखंड 11और सीटों पर पार्टी उम्मीदवार उतरने बाकी है।

LEAVE A REPLY