पहली लिस्ट : भाजपा ने जारी की 107 प्रत्याशियों की लिस्ट, CM योगी गोरखपुर से केशव मौर्य सिराथू से तो बेबीरानी मौर्य आगरा ग्रामीण से लड़ेंगी चुनाव

अगले माह होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने पहले और दूसरे फेज के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। दिल्ली भाजपा मुख्यालय से केंद्रीय मंत्री व यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सूची जारी की। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से और केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से उम्मीदवार होंगे।

वही ऐसे में लंबे समय से चल रहे तमाम कयासों को खत्म करते हुए सीएम योगी के सीट फाइनल कर दी गई है। योगी अयोध्या से लडेंगे लेकिन ऐन समय पर पार्टी ने उन्हें गोरखपुर से ही उम्मीदवार बनाया है। आगरा ग्रामीण से बेबीरानी मौर्य चुनाव लड़ेंगी। पहले वे उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं हैं। पहले चरण के 57 और दूसरे चरण की 48 सीटों पर नाम तय किए गए हैं। 21 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया है। 107 सीटों में 44 में ओबीसी, 19 में एससी और 10 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है।

आपको बता दें कि आज बीजेपी ने कुल 107 नामों का एलान किया है, इनमें से 63 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। पहले और दूसरे चरण में बीजेपी ने 20 विधायकों का टिकट काटा है। जिन्हें टिकट दिया है, उनमें 44 ओबीसी, 19 एससी और 10 महिलाओं को टिकट दिया है। प्रतिशत के हिसाब से बात करें तो 68 % उम्मीदवार ओबीसी, एससी और महिलाओ का नाम शामिल हैं।

देखें विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों के नाम …

First list of BJP candidates in in UP election 2022First list of BJP candidates in in UP election 2022

LEAVE A REPLY