उत्तर प्रदेश में कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेजों को 100 बेडए जिला अस्पताल को 50 बेड आरक्षित करने की तैयारी है। जिन जिलों में 50 से ज्यादा एक्टिव केस होंगेए वहां डेडिकेटेड अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा। मरीजों की संख्या के अनुसार ही बेडों की संख्या और मैन पॉवर बढाए जाने हैं।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना की दूसरी लहर के दौरान की गई तैयारियों की स्वास्थ्य विभाग ने नए सिरे से समीक्षा की है। इसी के तहत भविष्य की रणनीति तैयार की जा रही है। इस संबंध में सभी सीएमओ को निर्देश भेजे गए हैं। इसमें ओमिक्रॉन से निपटने के लिए जिले से पीएचसी-सीएचसी तक को तैयार किया जा रहा है।
ऐसे में महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ0 वेदब्रत सिंह ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान की गई तैयारी का नए सिरे से मूल्यांकन किया गया है। जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ेगी, उसी अनुपात में कोविड मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए जाएंगे। फिर डॉक्टर व मैनपॉवर भी बढाया जाएगा। अभी नियमित तौर पर कार्यरत डॉक्टर व अन्य स्टॉफ के जरिए कोविड मरीजों का उपचार शुरू किया गया है। मेडिकल कॉलेजों में भी पर्याप्त व्यवस्था बन चुकी है