वंडर सीमेंट ने की अनोखी पहल, “पहाड़ो पे चलो” मोबाइल वैन से दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाएगी सीमेंट

भारत जैसे बड़े देश में यूं तो कई बड़ी सीमेंट कंपनियां देश के विकास में अपना योगदान दे रही है है, परंतु देश के पिछड़े भागों के विकास को ध्यान में रखते हुए देश की तेजी से बढ़ती हुई सीमेंट कंपनी ” वंडर सीमेंट ” ने उत्तराखंड मे अपने मोबाइल वैन कैंपेन “पहाड़ो पे चलो” अभियान को शुभारम्भ कर वैन को पहाड़ों के लिए रवाना किया ।

आपको बता दें कि वंडर सीमेंट के अनुसार मैदानी क्षेत्रों के साथ साथ अब पहाड़ी इलाको मे भी उत्तम और बेहतरीन क्वालिटी सीमेंट ग्राहकों तक उपलब्ध करवाना चाहती है, जो 2 सप्ताह तक चलने वाले इस मोबाइल वैन कैंपेन मे वंडर सीमेंट हर गाँव , रिटेल काउंटर और ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाएगी और उन्हें बेस्ट क्वालिटी सीमेंट चुनने मे मदद करेगी ।

इस दौरान वंडर सीमेंट उत्तराखडं के स्टेट हेड लोकेश सिंह ने बताया की ” उत्तराखडं वंडर सीमेंट के लिए हमेशा से एक महत्वपूर्ण मार्केट रहा है और अपनी बेस्ट सीमेंट क्वालिटी, बेहतर तकनीकी सेवाओं और ब्रांडिंग के दम पर आज वंडर सीमेंट घर-घर तक अपनी पहुंच बना चूका है, वही आज इसी क्रम में हमारे द्वारा इस मोबाइल वैन कैंपेन का आगाज किया गया है , इस कैंपेन के माध्यम से पहाड़ो तक अपनी अभियान को लेकर जाएंगे और लोगो को बताया जाएगा की क्वालिटी सीमेंट घर निर्माण मे कितना महत्पूर्ण स्थान रखती है , साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों से मैदानी की ओर अच्छी सीमेंट की तलाश में पलायन को रोकना भी इस कैंपेन का उदेश्य में है।

इस अवसर पर वंडर सीमेंट के बिज़नेस पार्टनर विनोद तायल , डीलर सुमत प्रसाद सतीश कुमार जैन से सतीश जैन और सुनील जैन, मंगलमूर्ति ट्रेडर्स से धीरेन्द्र चंद, मंगल ट्रेडर्स से कपिल मंगल, शाकुम्बरी ट्रेडर्स से राजीव मंगल, भारत स्टील से नफीसुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY