उत्ताखण्ड सरकार द्वारा खेल और खिलाडीयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है खास कर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत एवं प्रदेश के खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय दोनो ही खेल को लेकर बहुत सक्रिय है। यही कारण है कि आज प्रदेश के प्रतिभावान खिलाडी देश विदेश मे उत्तराखण्ड का नाम रौशन कर रहे है।- प्रमोद बेलवाल एवं राजेश रावत की रिर्पोट
खिलाडीयों हेतू महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून मे लगभग प्रत्येक सुविधाऐं मौजुद है जो एक खिलाडी को चाहिऐ। एक बडा खेल योग्य परिसर, लगभग हर प्रकार के अलग अलग खेल हेतू ग्राउण्ड एवं उनके योग्य अध्यापक जिनकी कुशलता एवं गुणवत्ता मे खिलाडीयों को प्रशिक्षण मिलता है।
ऐसे मे सभी सुविधाओं के बीच बच्चो के कुछ मांग भी है जो जायज है महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज के छात्र आयुष और हितेश ने बताया कि परिसर मे मौजुद क्रिकेट ग्राउण्ड मे सिर्फ दिन मे खेला जा सकता है रात मे खेलने योग्य लाईट नही है जिसके अभाव मे हमे डे नाईट मैचो का अनुभव प्राप्त नही हो पाता है।
तो अब सवाल उठता है कि यदि भविष्य मे यदि इन खिलाडीयों कभी इन्टरनेशनल क्रिकेट या आईपीएल मे खेलने का अवसर प्राप्त हुआ तो उस समय उन्हे कठिनाईया महसूस होगी। ऐसे मे बच्चो ने हमारे न्यूज पोर्टल के माध्यम से खेल मंत्रालय को लाईट लगाने हेतू अनुरोध किया।