उत्तराखंड सचिवालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एकीकृत भर्ती हेतु पोर्टल का शुभारंभ किया। बता दें कि इसके माध्यम से देवभूमि में रोजगार सृजित होने से लेकर रोजगार प्रकाशन होने की पूरी प्रक्रिया को कम्प्यूटरीकृत किया गया है। इस पोर्टल से विभागीय लाभ के साथ ही बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होने में सहायता मिलेगी। अभ्यर्थी को भर्ती पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना होगा और सरकारी क्षेत्र में किसी भी भर्ती की सूचना उनको एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जायेगी।
साथ ही आप यह भी जान ले कि इस पोर्टल के माध्यम से समस्त विभागों, लोक सेवा आयोग उत्तराखंड, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखंड मेडिकल बोर्ड को जोड़ा गया है। एकीकृत भर्ती पोर्टल में रोस्टर बनाने में समय भी कम लगेगा और त्रुटियों की संभावनाएं भी बहुत कम होगी। अधियाचन का 90 प्रतिशत भाग पोर्टल द्वारा स्वतः ही भरा हुआ मिलेगा, जिससे विभागों को अधियाचन भरने में कम समय लगेगा। इसके बाद से अब अभ्यर्थीओं की राह और भी आसान हो जाएगी।