पिछले 2 दिनों से समूचे उत्तराखंड सहित राजधानी दून में मौसम ने करवट लेते हुए अपना मिजाज खराब तो कर ही चुकी है। अब ऐसे में आज यानि शुक्रवार को भी मौसम विभाग की ओर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है जिसके लिए येलो अलर्ट तक जारी किया गया है।
वही बतादे कि दून और नैनीताल जिले में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। वहीं 2200 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी के आसार बताए गये हैं।
प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी भी सकती है। साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट आऐगी। – बिक्रम सिंह (निदेशक) मौसम केन्द्र
ऐसे में इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं पुलिस और प्रशासन को सर्तक रहने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है। एं।