कोविड -19 के चलते उत्तराखंड में लगभग 10 महीनों से बंद चले आ रहे हैं उच्च शिक्षण संस्थानों को कल यानी 15 दिसंबर से खोलने का सरकार एलान कर चुकी है। ऐसे में सरकार की तरफ से यह साफ भी कर चुका गया है कि संस्थानों में आने से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं को आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।
बता दें कि उत्तराखंड कैबिनेट से उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति के बाद प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने S0P भी जारी कर दी है । वही प्रदेश का उच्च शिक्षा विभाग अभी भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई को ही प्राथमिकता प्रदान करने के मूड में है।
आप यह भी जान ले कि यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी व निजी डिग्री कॉलेजों के साथ ही साथ सभी इंजीनियरिंग, मेडिकल, पैरामेडिकल कॉलेजों पर भी लागू माना जाएगा।
ऐसे में विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार लगभग सभी छात्रों को आरटी पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी है, इसमें कोविड के नियमों का उल्लंघन होने पर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षक व प्राचार्य तक पर दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।