चमोली/स्वप्निल : उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधानसभा परिसर में बड़े स्तर पर नए बदलाव किए जा रहे है। वहां सेब के बागान विकसित करने के साथ ही विभिन्न संरक्षित प्रजाति के बांज और बुरांस के पौधों से आच्छादित किया जा रहा है। वही सैलानियों के लिए कई स्थानों पर व्यू प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, जिससे सैलानी मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य को निहार सकेंगे।
बता दें कि 47 एकड़ क्षेत्र में फैले विधानसभा परिसर को राज्य आंदोलनकारियों की भावना के अनुरुप पहाड़ी लुक के अनुसार तैयार किया जा रहा है। वही इस स्थान पर बृहद पौधरोपण, व्यू प्वाइंट में ग्लास हाउस, 11 फीट की चहारदीवारी और फुलवारी विकसित की जा रही है।वही इसके पहले चरण में परिसर के चारों ओर सेब, काफल, बांज, बुरांस, सुराईं के 4000 से अधिक पौधे रोपे गए है।
साथ ही इस विधानसभा को पूरी तरह से डिजिटल विधानसभा बनाया जा रहा है। विधानसभा में कार्य भी पेपरलेस ही किया जायेगा । राज्य विधानसभा की आईटी और वित्त विभाग की टीम भराड़ीसैंण का निरीक्षण कर चुकी है। विधानसभा में मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों और उच्च अधिकारियों के आवासों में इंटरनेट की सुविधा दी जायेगी।