युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या की अहम बैठक ‘कार्यक्रम को भव्य करने का दिया आदेश’

देहरादून/स्वप्निल : गुरुवार को कैम्प कार्यालय में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने  आगामी जनवरी माह में मनाए जाने वाले युवा महोत्सव के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने युवा महोत्सव की तैयारियों के बाबत अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी दिनांक 5 से 9 जनवरी, 2024 के मध्य युवा महोत्सव आयोजित होगा और दिनांक 12 जनवरी, 2024 को स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस जो कि राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है पर होने वाले कार्यकम की भी समीक्षा की गई। खेल मंत्री ने बताया कि युवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
बता दें कि खेल मंत्री ने कहा कि युवा महोत्सव में प्रतिस्पर्धी एवं गैर प्रतिस्पर्धी कार्यकम आयोजित किये जायेंगे। प्रतिस्पर्धी कार्यकमों के अन्तर्गत राज्य के सभी जनपदों एवं पोर्टल के माध्यम से सीधे एन्ट्री करने वाले दलों के बीच सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, एकाकी, कहानी लेखन, पोस्टर / पेंन्टिग, योगाभ्यास, फोटोग्राफी एवं भाषण से सम्बन्धित प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। वहीं गैर प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम के अन्तर्गत देहरादून के सभी विश्वविद्यालयों, स्कूलों आदि की टीमों को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
साथ ही उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा युवा महोत्सव हेतु राज्य को इस वर्ष “यूथ एज जॉब क्रिएटर” की थीम दी गई है। युवा महोत्सव में जो स्टॉल लगाए जाएंगे उनमें हैंडिक्राफ्ट, टेक्सटाइल एवं एग्रोप्रोडक्ट से सम्बन्धित स्टॉल सम्मिलित रहेंगे। इसी के साथ स्थानीय परंपरागत फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि युवा महोत्सव में कैरियर काउन्सलिंग, रोजगार मेला, राज्य के उद्योगों की जरूरत से सम्बन्धित स्किल गैप एनालिसिस आदि पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायें। इसके साथ ही राज्य के पारम्परिक परिधानों एवं बाद्य यंत्रों के कम्पटीशन भी रखे जाएंगे, जिससे कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का परिचय दिया जा सके।
इस दौरान विशेष प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण अमित कुमार सिन्हा, संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल एवं सहायक समादेष्टा, युवा कल्याण नीरज गुप्ता मौजूद रहें।