देहरादून/स्वप्निल : शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड मुख्तार मोहसिन ने राजधानी देहरादून की यातायात व्यवस्था को बेहत्तर करने के उद्देश्य से सिटी में स्थित चिन्हित बोटलनेक प्वांईट का यातायात निदेशालय से टीम भिजवाकर स्थलीय निरीक्षण कराया गया। वही गूगल मैप टीम की मदद से ऐसे चौक जिनमें यातायात का दबाव बना रहता है, उनका पिछले एक माह का मैप डाटा का आंकलन कर ऐसे चौक को चिन्हित कराया है।
इस अवसर पर उन्होंने निरीक्षण कराने के उपरान्त निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं देहरादून के समस्त यातायात निरीक्षक/यातायात उपनिरीक्षक के साथ स्थलों की यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु गोष्ठी आयोजित की जिसमें उन्होने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये ।
बता दें कि उन्होने ड्यूटी प्वाईंटस पर यातायात कर्मी लाउड हेलर के साथ ड्यूटी करेंगे जिससे उनके चौक के आसपास खड़े होने वाले वाहनों को लगातार इसके माध्यम से बोलकर हटाते रहना सीपीयू पीक ऑवर में चिन्हित स्थलों पर ड्यूटी पर रहेगी और लगातार चौक के यातायात दवाब करने के लिए चौक का संचालन करेगी। पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को निर्देश दिये गये है कि देहरादून सिटी के स्कूलों की गोष्ठी आयोजित कराकर उनके स्कूल खुलने एवं छुट्टी के समय को अलग-अलग समय पर करा ली जाए।
वही उन्होने निर्देश दिया कि शहर की जितनी भी पार्किंग है चाहे वह बेंसमेट पार्किंग हो या प्रांगण पांर्किंग वह 03 दिवस के अन्दर सुचारु रुप से कार्य करना शुरु कर दे अनुपालन न करने की स्थिति में दुकानमालिकों के विरुद्व पुलिस ऐक्ट और एमवी ऐक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाए और प्रत्येक सप्ताह इन पार्किंग की समीक्षा भी करते रहें। देहरादून सिटी के 49 जंक्शन के ट्रैफिक सिग्नल के टाईंमर को यातायात के दबाव के अनुसार पुनः रिवाईस कर अपडेट करा ले और पुलिस अधीक्षक, यातायात प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा भी करें। रात्रि ड्यूटी के समय लगने वाले बैरियर को दिन में हटा लिया जाए और अनावश्यक रुप से सड़कों पर ना रहने का आदेश जारी किया।
आप यह जरुर जान लें दून के इन स्थानों पर बने है बोटलनेक प्वाईंट ?
1- दिलाराम से ग्रेट वैल्यू
2- रिस्पना से नेहरु कॉलोनी तिराहा
3- जाखन
4- धर्मपुर चौक से हिमपैलेस तक
4- दून अस्पताल चौराहा
5- किशननगर चौक
6- रायपुर रोड़ से सर्वे चौक
7- प्रिन्स चौक से होटल रिचीरिच
8- मसूरी
9- एमकेपी चौक
10- गांधी रोड़ रेलवे स्टेशन
11- कमला पैलेस
12- डालनवाला स्कूल क्षेत्र
13- घंटाघर