राजधानी देहरादून की जानी मानी समाजसेवी संस्था स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान संचालित शिक्षा संस्कार केद्रों पर नए शिक्षण सत्र आरम्भ किए जाने के साथ प्रतिभाशाली बच्चों के लिए शिक्षा अनुदान / प्रोत्साहन राशि वितरण का कार्य इन दिनों चल रहा है।
वही मंगलवार को गुरु अर्जनदेव केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन संस्थान महासचिव हरीश कटारिया द्वारा किया गया तथा संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न केंद्रों पर दी जा रही संस्कार युक्त शिक्षा तथा अन्य प्रकल्पो का वर्णन करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में संस्थान द्वारा जिम्मेदारी से किए जा रहे कार्यों के विषय मे बताया गया।
बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शमशेर सिंह बिष्ट ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए आग्रह किया कि वह अनुशासन का पालन करते हुए देश प्रेमी सैनिक बनने की दिशा में आगे बढ़ें और इसके लिए किसी मागदर्शन की अवश्यकता हो तो वह यह कार्य करने के लिए सहर्ष तैयार हैं।
साथ ही विशिष्ट अतिथि शिव मंदिर के प्रधान मुकेश शर्मा ने भी बच्चों को संस्थान द्वारा दी जा रही शिक्षा की प्रशंसा करते हुए अपने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया गया।
ऐसे में संस्थान उपाध्यक्ष एस पी वासन और के के सहगल, एस के खन्ना, गुलशन माकिन, मनमोहन शर्मा, एम एल जोशी, डी के बंसल, पी के मिश्रा, श्रवण कुमार गुप्ता, पारुल विश्नोई तथा उपस्थित अतिथिगण के करकमलों से शिक्षा अनुदान/प्रोत्साहन राशि का वितरण कर बच्चों की शिक्षा में अहम योगदान दिया गया।