समूचे देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही यह संक्रमण उत्तराखंड को भी पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। आज लगातार दूसरे दिन 3000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं जो बेहद ही चिंता का विषय बना हुआ है।
बता दें कि उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे ने आज उत्तराखंड में स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया साथ ही उन्होंने कोरोना को देखते हुए कई दिशा निर्देश दिए।
आज आए हेल्थ बुलिटन के अनुसार 3200 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही उत्तराखंड में कोविड मरीजों की संख्या 363424 हो गई है। जिसमें काफी मरीज ठीक भी हो गए हैं परंतु अभी भी 12349 मरीज संक्रमित हैं। वही आज तीन लोगों की करुणा से जान भी गई है। उत्तराखंड का पॉजिटिविटी रेट 11.48% है। वहीं 92.55% रिकवरी दर है।