देहरादून जिले के रानीपोखरी न्याय पंचायत क्षेत्र से आज रविवार को एक सार्थक अभियान का शुरुवात हुई। बता दें कि इस क्षेत्र में युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन और इसके समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विरुद्ध राष्ट्रीय जनचेतना संस्थान, रानीपोखरी के अध्य्क्ष व संस्थापक पूर्व सैनिक विक्रम भंडारी ने क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर एक मुहिम शुरू की है। नशे के विरुद्ध समाज मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से क्षेत्र के सभी युवा,जनप्रतिनिधि व सामान्य जन रानीपोखरी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के समीप खेल मैदान में एकत्र हुए और रानीपोखरी चौक होते हुए शहीद सुबाब सिंह पेट्रोल पम्प तक एक पदयात्रा भी निकाली गई। पदयात्रा में युवाओं ने नशे के विरुद्ध स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाए और जनसमुदाय से इस मुहिम में साथ आने के अपील की।
इस पदयात्रा के दौरान ग्रामप्रधान सुधीर रतूड़ी, जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतीश सेमवाल, बीडीसी सदस्य सुनील यादव व जीवन चौहान, जयपाल सिंह नेगी, दिनेश सिलस्वाल, राजेन्द्र रावत, प्रशांत रावत, संदीप जायसवाल,मुकेश पंत, अनिल कुमार, महेश चंद्र, नितिन कृषाली, भानुप्रकाश बहुगुणा, मुकेश बिष्ट, राजू सजवाण सहित अन्य लोग मौजूद रहें।