देश भर में बिहार राज्य इस दिनों अपने तेजी से हो रहे विकास के लिए पूरे भारत में अपनी विशेष पहचान बना रहा है। ऐसे में आज विकास से जूड़ी एक और खबर सामने आई है। बिहार का देवभूमि माने जाने वाला जिला गोपालगंज के हथुआ स्थित सबेया हवाई अड्डा दोबारा से आरंभ हो सकता है। जिससे क्षेत्र में पर्यटन का विकास भी होगा साथ ही रोजगार भी बढेगा।
बता दे कि गोपालगंज के सांसद डॉ0 आलोक कुमार सुमन ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित उनके आवास में मुलाकात कर उनसे सबेया हवाई अड्डा को दोबारा से विकसित कर चालू करने हेतु मांग की है। वही सांसद सुमन की इस खास पहल पर रक्षा मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस विषय पर जल्द विचार किया जाएगा।