देशभर में कोविड के 95 लाख से अधिक मरीज हुए ठीक

देशभर में आज वैश्विक महामारी कोविड के खिलाफ अपनी लड़ाई में महत्‍वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। देश में कोविड से ठीक हुए रोगियों की कुल संख्‍या में बढ़ोतरी का रुख लगातार जारी है। देश में इस महामारी से 95 लाख (95,20,827) से अधिक रोगी ठीक हुए हैं।

वही सक्रिय मामलों और संक्रमण से ठीक हुए मामलों में लगातार अंतर बढ़ रहा है। ठीक हुए रोगियों की संख्‍या सक्रिय मामलों की तुलना में 92 लाख (92,06,996) से अधिक हो गई है। इस प्रकार रिकवरी दर बढ़कर 95.40 प्रतिशत हो गई है।

साथ ही भारत की यह रिकवरी दर वैश्विक रूप से सबसे अधिक है। ठीक हुए मरीजों की कुल संख्‍या सक्रिय मामलों की संख्‍या की तुलना में 30 गुना से अधिक है। भारत में मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्‍या 3,13,831 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 3.14 प्रतिशत है।

ऐसे में रोजाना ठीक होने वाले नये मरीजों की संख्‍या नये मामलों की तुलना में अधिक होने से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट सुनिश्चित हुई है और ठीक हुए मरीजों की कुल संख्‍या में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में केवल 22,890 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए, जबकि इसी अवधि में देश में 31,087 नये मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 21 दिनों से नये मामलों की तुलना में नयेठीक हुए मरीजों की संख्‍या अधिक चल रही है।

बता दे कि देश में कोविड के कारण रोजाना होने वाली मौत की संख्‍या लगातार घट रही है। पिछले 13 दिनों में इस बीमारी के कारण 500 से कम दैनिक मौत हुई हैं।

 

LEAVE A REPLY