देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिवाली के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह सेना के जवानों के साथ ही दिवाली मनाई। इससे पहले पीएम ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। वहीं आज प्रधानमंत्री ने दिवाली को सैनिकों के साथ मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर में मौजूद रहें। उन्होंने यहां पर उन्होंने जवानों संग दिवाली मनाई।
वहीं आज पीएम ने लोंगेवाला में जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि चीन और पाकिस्तान कान खोल कर सुन ले कि भारत की नीति समझने समझाने की है, परन्तु भारतीय सीमा में घुसने पर करारा जवाब भी दिया जाता है। साथ ही आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारने में भारत सक्षम हैं। ऐसे में सेना का हौसला बढाते हुए कहा कि जब तक आप हैं देश की दिवाली ऐसे ही रोशन होती रहेगी।
इस दौरान इस बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना मौजूद रहे।