पुनीत सागर अभियान : कैप्टन डॉo महिमा श्रीवास्तव की अगुवाई में ‘NCC कैडेट्स ने रिस्पना से निकाला 19 किलो कूड़ा’

रविवार को राजधानी देहरादून के डी.बी.एस. (पी.जी) कॉलेज के एन.सी.सी. कैडेट्स ’11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी’ ने ए.एन.ओ. कैप्टन डॉo महिमा श्रीवास्तव की अगुवाई में रिस्पना नदी के नालापानी में स्वछ्ता अभियान चलाया।

बता दें कि आज रिस्पना नदी अपना वजूद खोने के कगार पर है जिसे पुनर्जीवित करने के लिए एन सी सी कैडेटस ने पुनीत सागर अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया।

इस अवसर पर टीम द्वारा पोस्टरो एवं बैनरों के माध्यम से जनसामान्य को स्वछ्ता के प्रति जागरूक किया साथ ही 19 kg किलो वेस्ट इकट्ठा किया और उसकी प्रोसेसिंग करने हेतु उसे “वेस्ट वेरियर सोसाइटी” को दिया गया ताकि उसको पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग किया जा सके ।

वहीं कैप्टन डॉo महिमा श्रीवास्तव ने कहा कि हम आगे भविष्य में भी इसी प्रकार इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे तथा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस मुहीम को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे। वीडियो भी बनाए गए एवं फोटो आदि भी लिए गए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग “पुनीत सागर अभियान” में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके जिसका लक्ष्य, स्थानीय लोगों और भावी पीढ़ी को तटों की सफाई की जरूरत के प्रति जागरूकता का संदेश देना है।

इस दौरान डी.बी.एस.(पी.जी.) कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर. वी.सी. पांडेय एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मेजर स्वाति पांडेय ने डी.बी.एस.(पी.जी.) कॉलेज के एन.सी.सी. कैडेट्स मौजूद रहीं।