चुनावी चटपट : उत्तराखंड के इन पांच उम्मीदवारों का चुनावी सफर आज ही हुआ खत्म, EO ने निरस्त किया नामांकन

14 मार्च को उत्तराखंड में विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसमें प्रदेश भर में 450 करीब प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है। वही कल 28 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि थी जिसके बाद आज कुछ ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिनके नामांकन पत्र को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच के बाद किये निरस्त कर दिया है।

बता दें कि 5 प्रत्यशियों का चुनावी सफर यहीं हुआ समाप्त हो गया है। जिसमें………

श्रीनगर विधानसभा सीट पर बीएसपी प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हुआ है। बीएसपी प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार के प्रस्तावक नही थे पूरे नही थे।

वही यमकेश्वर विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी सुमति देवी का नामांकन निरस्त किया गया है। आप प्रत्याशी ने फार्म 26 और जो एफिडेविट दिया था वह अपूर्ण होने के कारण वाह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे,

वही कोटद्वार से निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चंद, चौबट्टाखाल से निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी का नामांकन निरस्त हुआ है।

साथ ही पौड़ी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार का नामांकन को भी निरस्त कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY