यूपी के सोनभद्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। कुल 514 करोड़ की 79 परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर करारा हमला बोला।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यहां भू-माफिया, खनन माफिया, वन माफिया हावी होकर प्राकृतिक संसाधनों पर लूटपाट करते थे। अब माफिया की जगह जेल में है या तो दूसरे लोक में।
वही सीएम योगी ने भाजपा की जन विश्वास यात्रा में उमड़ रही भीड़ को देख सरकार के कार्यो पर मोहर बताया । नगर के हाईडिल मैदान में भाजपा की जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो भी सरकार थी, जब कोई भी नौकरी निकलती थी तो एक परिवार वसूली पर निकल पड़ता था। प्रदेश के नौजवान वंचित रह जाते थे। लेकिन अब की सरकार में सीधी नौकरी मिल रही हैं।
साथ ही सीएम योगी ने कहा कि जब सही सरकार आती है तो योजनाओं की सौगात भी लाती है। आज हर गरीब को मुफ्त राशन, आवास, शौचालय, बिजली, पानी सहित हर सुविधा मिल रही है। सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों की पेंशन दोगुनी कर दी गई है। सरकार ने तय किया है कि हर गरीब को महीने में दो बार अन्न दिया जाएगा। राशन के साथ में तेल, दाल, नमक और चीनी भी दी जा रही है। सभी श्रमिकों को अगले चार माह तक पांच सौ रुपये भरण.पोषण भत्ता दिया जाएगा।
ऐसे में सीएम योगी ने यह भी कहा कि पहले यहां के लोगों के लिए मेडिकल कॉलेज सपना था। अच्छे इलाज के लिए लखनऊ, दिल्ली जाने वाले जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने का सपना देखते थे। सरकार ने उनके सपने को साकार किया है। ढाई सौ करोड़ की लागत से पांच सौ बेड का मेडिकल कॉलेज बनेगा। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरर्स की तैनाती की जाएगी।