देहरदून के युवाओं की निगाहें टेलीविजन से हट ही नही थी जब लोकसभा मे केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल आम बजट को सदन मे पेश कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाच वर्ष का रिर्पोट कार्ड जैसा भी हो पर आम बजट के बहाने सरकार ने चुनावी माहौल मे मघ्यम वर्ग एवं किसानो को बडी सौगात दे दिया जिसमे टैक्स मे बडी छूट को देहरादून के युवाओ ने ऐतिहासिक बजट साबित कर दिया ।
जाने क्या कुछ कहा राजधानी देहरादून के युवाओं ने –
मैने अब तक ऐसा बजट नही देखा जिस प्रकार से मोदी सरकार ने देश के किसानो की आर्थिकी को दुरूस्त करने हेतु एक अहम फैसला लिया है जिसमे प्रत्येक किसानो को 6 हजार रूपये प्रति वर्ष देने हेतु योजना बनाया गया है यह बजट देश के किसानो के लिए अत्यन्त लाभप्रद साबित होगा जिससे महँगाई पर भी लगाम लगेगा – पूजा बधानी
यह बजट मे मध्यम वर्गीय नौकरीपेशा वाले लोगो के लिए मानो तो खुशी की बडी वजह ही मिल गई है जिस प्रकार से 5 लाख सलाना आय से कम पाने वाले लोगो टैक्स मुक्त कर दिया गया है। मुझे हमारे देश के प्रधानमंत्री पर गर्व है कि वे मघ्यम वर्ग के लेागो के हित को ध्यान मे रखते हुऐ बजट लाये है। – आयशा नेगी
सरकार द्वारा जो बजट पास किया गया है वह बजट सभी के हित को ध्यान मे रख कर लाया गया है जिसमे देश के किसान हो या समान्य नागरिक सब पर विशेष नजर रख कर बजट पास किया गया। मै प्रधानमंत्री और भारत सरकार को धन्यवाद भी ज्ञापित करना चाहुगीं। – अपेक्षा जोशी
जिस तरह से देश के युवा स्र्टाटअप कर अपना रोेजगार कर रहे है मुद्रा लोन या अन्य व्यसायिक लोन को सरकार द्वारा लागातार दिया जा रहा है अब उसमे भी आपकी आय पर लगने वाले टैक्स मे छूट दे कर सरकार ने एक महत्वपुर्ण फैसला लिया है। अब युवाओं को स्वरोजगार करने मे और भी सहूलियत होगी- तृप्ति नेगी
लगता है अब अच्छे दिन आने वाले है आज का यह बजट देश के प्रत्येक नागरिको के लिए सुखद साबित होगा। बडे पैमाने पर टैक्स मे छूट होने से होम लोन लेना हुआ अब आसान, अब टैक्स रिफंड घर बैठे ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। ऐसी तमाम सुविधाऐं होने के वजह से मै सरकार के कार्यो की सराहन भी करना चाहती हुँ। – मीनाक्षी सिंह
इस बजट मे देश के मजदूर वर्ग के लोगो, किसानो एवं मध्यम वर्ग के लोगो पर खास नजर रखते हुऐ केन्द्र की सरकार ने जो सहुलियत दिया है वह तारीफ के योग्य है सरकार का यह आम बजट एक ऐतिहासिक बजट है जिसमे लगभग प्रत्येक वर्ग के लेागो का ख्याल रखा गया है। – अमन अरोडा
नोटबंदी, जीएसटी, एसटी-एससी एक्ट मे लागातार विरोघीयों के विरोध का सामना करती आ रही केन्द्र की सरकार को भी यह बजट राहत की सांस लेने देगी। चुनावी माहौल मे जहां सभी राजनैतिक दल कमर कस कर तैयार है ऐसे मे मोदी सरकार इस बजट के सहारे जनता के बीच जाने को तैयारी का आगाज है।