समाजसेवी संस्था जन जागरण अभियान समिति द्वारा निकाय चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढाने हेतू “मतदाता जागरूकता अभियान“ का संचालन किया जा रहा है। जिसमे देहरादून के मतदाताओ को मतदान करने हेतू जागरूक किया जा रहा है कि वह मतदान दिवस के सुबह मतादान करने अवश्य जाये। साथ संस्था का मुख्य फोकस युवा वोटर है खास कर वो जो इस बार पहली बार वोट करेगा। संस्था अनेको काॅलेजो, बैकों, सरकारी दफ्तरो एवं बस्तियो मे इस अभियान को चला रही है।
देहरादून के एम0आई0टी0 काॅलेज मे लगभग 100 छात्राओ को मतदान हेतू जागरूक एवं प्रेरित किया गया। यहा समिति के कार्यकम प्रभारी शैफाली राणा ने सभी छात्राओ को शपथ दिलाया कि मतदान दिवस के दिन मताधिकार का प्रयोग जरूर करे एवं साथ ही छात्राओं को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए उन्होने कहा की मतदान एक पुण्य कार्य है जिससे हम अपने देश के भाग्य को बदल सकते है।
एम0आई0टी0 के पत्रकारिता विभाग मे अध्यापिका उमा उपाध्याय ने छात्राओ को अवगत कराते हुऐ कहा कि लोकतंत्र मे मतदान हमारा महत्वपुर्ण अधिकार है जिसके माध्यम से हम योग्य प्रत्याशी का चयन करते है जो पुरे पाच वर्षो तक हमारे लिए कार्य करता है इसलिए कुशल और योग्य प्रत्याशी का पहचान कर ही हमे मतदान करना चाहिये।
संस्था की सह समन्वयक रिचल डिसिल्वा ने छात्राओ के समक्ष अपना विचार रखते हुए कहा कि हम युवा ही अपने देश की नीव है हमे मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए और अपने मतदान को घर बैठ कर बेकार नही करना चाहिए। मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र पर जरूर जाना चहिए एवं औरो को भी प्रेरित करना चाहिए।
संस्था की सह समन्वयक स्वाती रमोला ने काॅलेज की सभी छात्राओं को सकल्प पत्र हस्ताक्षर करा कर जागरूक किया एवं कहा कि जो भी छात्राएं इस बार पहली बार वोट करेंगी उनके लिए मानो किसी जस्न से कम नही है यह मतदान दिवस। वे सोच समझ कर अपने उम्मीदवार को वोट करे और देश के भाग्य विधाता बने।
कार्यक्रम मे राधा रावत, दिपाली पाशी, रिया नौटियाल, शिखा राणा, आशा, शिवानी, गरिमा, आदि छात्राएं मौजुद रही।