मतदान है लोकतंत्र का आधार – निवेदिता राज सिरोला

मतदान हेतू शपथ लेती छात्राऐं

समाजसेवी संस्था जन जागरण अभियान समिति द्वारा निकाय चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढाने हेतू मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसमे देहरादून के मतदाताओ को मतदान करने हेतू जागरूक किया जा रहा है कि वह मतदान दिवस के सुबह मतादान करने अवश्य जाये। साथ संस्था का मुख्य फोकस युवा वोटर है खास कर वो जो इस बार पहली बार वोट करेगा। संस्था अनेको काॅलेजो, बैकों, सरकारी दफ्तरो एवं बस्तियो मे इस अभियान को चला रही है।

इसी क्रम मे 14 नवम्बर को संस्था द्वारा देहरादून के एम0के0पी0 पी0जी0 कालेज मे लगभग 200 छात्राओ के मध्य मतदाता अभियान का आयोजन किया। समिति की समन्वयक शिखा शर्मा ने सभी छात्राओ को मतदान शपथ कराया एवं मतदान करने हेतू प्रेरित किया। जिसमे प्रथम बार मतदान करने वाली छात्राओं को विशेष कर जागरूक किया। साथ ही समिति की सह समन्वयक प्रियंका महर ने मतदान सकल्प पत्र पर हस्ताक्षर ले कर छात्राओं को जागरूक किया।

एमकेपी छात्रा संध की अध्यक्षा निवेदिता राज सिरोला ने समिति की प्रशंसा करते हुऐ कहा की मतदान हमारा सबसे महत्वपुर्ण अधिकार है जिसके तहत हम अपनी सरकार को चुनते है। पाच वर्ष मे एक बार आने वाले मतदान दिवस पर प्रत्येक भारतीय नागरीक को मतदान जरूर करना चाहिऐ। समिति द्वारा एमकेपी
कॅालेज मे मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम करने पर छात्र संध की तरफ से आभार भी जताया।

कार्यक्रम मे सह समन्वयक प्रियंका महर, छात्र संध की उपाध्यक्ष शिवानी थापा, कृतिका रावत, प्रियल ध्यानी, कोमल खुराना, उवर्शी चैहान सहित 200 छात्राओ ने भाग दिया।

LEAVE A REPLY