देश की नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन हरदीप पुरी से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भेंट की। इस दौरान सीएम रावत ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखंड में हवाई सेवाओं पर आग्रह किया जिस पर नागरिक उड्डयन मंत्री पूरी ने कहा कि उड़ान योजना में देहरादून-पिथौरागढ़-हिण्डन मार्ग और सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौड़-गौचर मार्ग पर हवाई सेवाएं नियमित करने के लिए दुबारा टेंडर किए जाएंगे।
बता दे कि उत्तराखंड सीएम रावत के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री पूरी ने कहा कि पंतनगर ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाए जाने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। जनपद पिथौरागढ़ स्थित नैनीसैनी हवाई पट्टी का भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा हस्तगत किए जाने के लिए सर्वे किया जाएगा।
ऐसे में सीएम रावत ने उड़ान योजना के अंतर्गत कुमाऊं और गढ़वाल मण्डल में रूट बदले जाने और पॉइन्ट टू पॉइन्ट किए जाने का आग्रह किया जिस पर केंद्रीय मंत्री पूरी ने अपनी सहमति दी। साथ ही साथ उन्होंने राजकीय वायुयान बी-200 को किसी एनएसओपी सेवा प्रदाता को ड्राई लीज पर दिए जाने पर भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।