कोरोना काल में लम्बे इंतजार के बाद आज उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया गया है बताया जा रहा है कि कि 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 24 अप्रैल को शुरू होंगी वहीं हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई को खत्म हो जाएगी जबकि इंटर की परीक्षा 12 मई को समाप्त होगी।
डिप्टी सीएम डॉ0 दिनेश शर्मा ने बताया की हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में संपन्न होगी। डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा । जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सैनिटाइजेशन इन सभी का खास ध्यान रखा जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर इस बार की परीक्षा में केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। परीक्षा केंद्रों की संख्या फाइनल होना अभी बाकी है। लेकिन यह माना जा रहा है की इस साल लगभग 10 फ़ीसदी अधिक परीक्षा केंद्र होंगे।