प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब वैक्सीन का टीका लगवाएंगे । पिछले कई दिनों से राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ था कि प्रधानमंत्री वैक्सीन लगाएंगे या नहीं । गुरुवार को जब मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार अब मोदी भी दूसरे चरण में टीका लगवाने जा रहे हैं । इसके साथ अन्य बड़े चेहरे भी जैसे गृहमंत्री अमित शाह, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्य भी टीका लगवाएंगे । 50 साल से ऊपर से सभी सांसदों और विधायकों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी । फिलहाल यह साफ नहीं है कि देश में दूसरा चरण कब से शुरू होगा। यहां हम आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन न लगवाने लेकर प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के निशाने पर थे। कांग्रेस, बीएसपी, आरजेडी समेत तमाम दलों ने पीएम मोदी के टीका न लगवाने को मुद्दा बनाया था। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और शशि थरूर ने तो वैक्सीन की मंजूरी प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिए थे । आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कहा था कि पहले प्रधानमंत्री मोदी लगवाएं कोरोना का टीका फिर हम लगवाएंगे।