महाराज ने किया करोड़ो रूपये की योजनाओं का शिलान्यास ‘लापरवाही पर अधिकारी को फटकार भी लगाई’

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल स्थित जयहरीखाल विकासखंड में प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कोटा मल्ला से कोटा तल्लाए कंडियाए कुलासूए रीठाखाल मोटर मार्ग पर 70 मीटर स्पान स्टील ट्रस मोटर पुल एवं पीएमजीएसवाई (PMGSY) के तहत बनने वाले वड्डा चौड़ पार्ट-1 एंव पार्ट-2 मोटर मार्ग का शिलान्यास किया।

इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनता एवं विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि इस मोटर पुल के बनने से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। वही उन्होंने कहा कि पहले पौड़ी से रिखणीखाल लैंसडाउन होते हुए जाना पड़ता था। लेकिन इस पुल के निर्माण के पश्चात दूरी कम होने से सभी को बड़ी आसानी हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मल्ला बदरपुर में अप्रैल तक अलग से फीडर बनकर तैयार हो जाएगा जिससे इस क्षेत्र की विद्युत समस्या का भी निदान हो जाएगा।

बता दे कि इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों से मुखातिब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की आप एक जनसेवक हैं आपको जनता के फोन उठाने चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं का अधिकारियों को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सतपुली, दुधारखाल मोटर मार्ग सहित अन्य मार्ग जिनकी हालत बेहद खस्ता है उनकी शीघ्र मरम्मत की जाए।

LEAVE A REPLY