फिर से उठी मांग : रेलवे जल्द से सकता है बिहार को नई ट्रेनों का तोहफा, दो राजधानी और इंटरसिटी शामिल

आज बिहार के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही बिहार के लिए दो नई राजधानी ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। इसका सबसे ज्यादा फायदा उत्तरी बिहार के लोगों को होगा। इसके अलावा एक इंटरसिटी का भी रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है।

वही बता दें कि राजधानी ट्रेन को लेकर बिहार राज्य के लोगों को पुरानी मांग चली आ रही है। रेलवे मंडल प्रशासन ने इस मंडल की दो नई राजधानी एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा है। रेल मंत्रालय से अगर इस प्रस्ताव की मंजूरी मिली तो पहली राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाइगुड़ी से कटिहार-सहरसा-दरभंगा-सीतामढी भाया नरकटियागंज-गोरखपुर और दूसरी राजधानी ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी-कटिहार-जोगबन्नी-सुपौल- दरभंगा-सीतामढ़ी भाया नरकटियागंज गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालान से उत्तर बिहार का लगभग सभी जिला मुख्यालय राजधानी एक्सप्रेस से जुड़ जाएंगे। इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग रेल यात्रा करते हैं। लेकिन इस रुट को कोई भी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलती है। इसके अलावा नई दोनों रूटों पर न्यू जलपाईगुड़ी से रक्सौल तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का भी प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया है। यानी सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही दो राजधानी है और एक इंटरसिटी सेवा शुरू हो सकती है।

LEAVE A REPLY