दुधली पँचायत में प्रारंभ आयुष्मान भारत योजना से जन जन को लाभ – अजय कुमार

कुलदीप कुमार को पहला कार्ड सौंपते समाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार एवं अन्य

प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना देहरादून के दुधली पँचायत में प्रारंभ

बुधवार को मुख्यमंत्री की विधान सभा क्षेत्र मे प्रधानमंत्री की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना का आरंभ समाजसेवी अजय कुमार के प्रयासो से हुआ। अजय कुमार अपने क्षेत्र के जनहित के अनेको समस्याओं पर प्रधानमंत्री कार्यलय से सम्पर्क साधते रहते है और प्रधानमंत्री कार्यलय ने अजय के अनेको पत्रो पर संज्ञान लिया है। आज दुधली गांव अनेको पैमानो पर प्रदेश के अन्य गांवो के लिए मिसाल बन गया है।

बुधवार को कॉमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी) जा कर दुधली निवासी कुलदीप कुमार ने आज पहला कार्ड बनवाया वही सी.एस.सी संचालक विपिन कुमार ने पहला कार्ड बनाया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हीरा थापा के प्रतिनिधि कमल थापा के द्वारा पहले कार्ड को सौपा गया।

जाने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ के बारे मे :-

समाजसेवी अजय कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा। इसकी मदद से वे देश के किसी भी अस्पताल में भर्ती होकर गरीब परिवार अपना इलाज करा पाएंगे। इस कार्ड का उपयोग लाभार्थी विभिन्न अस्पतालों में अपने इलाज के लिए कर सकेंगे। साथ ही उन्होने बताया कि इलाज आयुष्मान स्कीम के तहत कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी, लिवर, डायबिटीज समेत 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज एमआरआई, अल्ट्रा साउंड जैसे सभी टेस्ट आयुष्मान भारत के तहत कवर होगा। साथ ही यह इलाज सरकारी समेत प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कराया जा सकेगा। इसमें जांच, दवाई, इलाज, हॉस्पिटलाइजेशन और उसके बाद का खर्च भी कवर होगा। इसके अलावा पहले से मौजूद बीमारी भी कवर होगा।

अजय कुमार ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर पर केंद्र व राज्य सरकार की सभी सुविधायें उपलब्ध हैं किसी भी व्यक्ति को गाँव से बाहर जाने की जरूरत नही है आयुष्मान भारत के कार्ड भी कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी पर ही बनेंगे दुधली पँचायत के लोग कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं और ग्रामीण यह भी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे कि उनका नाम स्वास्थ्य मंत्रालय की लाभार्थियों की सूची में शामिल है अथवा नहीं।

इस सुविधा का लाभ दुधली के आस पास के क्षेत्रो के निवासी भी उठा सकते है। ग्रामीण अधिक जानकारी हेतू नम्बर 8864991860 पर सम्पर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY